रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 अप्रैल 2021 : पटना : राज्य सरकार के गृह विभाग के विशेष शाखा के पत्रांक संख्या जी / आपदा – 06 – 02 – 2020 – 2633 दिनांक 09 अप्रैल 2021 के कंडिका संख्या 01 के माध्यम से प्राप्त सुचना के आधार पर बिहार राज्य के सभी स्कूल / कॉलेज / कोचिंग 18 अप्रैल 2021 तक बंद रखने का दिशा निर्देश दिया गया है | इस पत्र के निर्गत होने पर प्राइवेट स्कूल्ज एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की जब सभी विद्यालय / कॉलेज एवं कोचिंग को बंद किया जा रहा है तब बिहार सरकार से यह भी अपेक्षा है की इन विद्यालयों में पढ़ने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रति माह दस हज़ार रुपये एवं 50 किलोग्राम अनाज भी अविलम्ब देने की व्यवस्था करे क्यूँ की पिछले एक साल से अधिक अवधि से विद्यालय बंद पड़े है और सभी विद्यालय संचालक दिवालिया हो चुके है और अब कोई भी संचालक किसी भी शिक्षक अथवा कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं है ऐसे में विद्यालय के कर्मचारीगण एवं शिक्षकगण के परिवारों का गुज़ारा कैसे होगा? राज्य सरकार को अविलम्ब इस विषय में संज्ञान लेते हुए प्रति शिक्षक एवं प्रति कर्मचारी दस हज़ार रुपये प्रति माह एवं 50 किलोग्राम अनाज प्रतिमाह मुहैया करने की घोषणा करे |


