आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 जनवरी 2022 : सासाराम : रालोजपा के जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान ने एक्साइज कोर्ट के रमेश कुमार रमन को स्पेशल पीपी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधि मंत्री प्रमोद कुमार ,सरकार के अवर सचिव बलराम मंडल को साधुवाद दिया है । जिले में एक्साइज एक्ट के मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी। श्री पासवान ने सरकार की इस पहल की सराहना की है और आशा व्यक्त की है कि रमेश कुमार रमन स्पेशल पी पी के रूप में शराब वादी के संचालन में सरकार का पक्ष मजबूती से रखेंगे।
