पटना, बिहार — प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सैयद शमायल अहमद ने राज्यपाल भवन, पटना में बिहार के माननीय महामहिम राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। इस विशेष मुलाकात में उन्होंने भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा NCVET से अनुमोदित “प्राथमिक शिक्षक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम” की जानकारी दी।

News : प्राइम टाइम न्यूज़ बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें! – Rohtas Darshan

श्री अहमद ने बताया कि यह कार्यक्रम प्री-स्कूल शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है, जिसे केवल ₹8000 में 30 घंटे के ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। यह कार्यक्रम +2 पास इच्छुक युवाओं को प्री-स्कूल में शिक्षक बनने का अवसर प्रदान करता है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारत सरकार द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी शिक्षा दे सकेंगे।

Bharat-Pak Ceasefire पर Trump के दावे झूठे…, British Expert ने की Operation Sindoor की तारीफ; कहा- अब China पर Focus जरूरी – Rohtas Darshan

माननीय राज्यपाल महोदय ने इस पहल की सराहना करते हुए एसोसिएशन के प्रयासों की खुलकर प्रशंसा की और स्वयं इस परियोजना से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 1 जून 2025 को वे एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेंगे और शिक्षकों को प्रेरित करते हुए इस योजना की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

इस अवसर पर श्री शमायल अहमद ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “विकसित भारत” के सपने को साकार करने की दिशा में महामहिम राज्यपाल की गहन रुचि के लिए उनका आभार व्यक्त किया और इस प्रेरणादायक भेंट के लिए धन्यवाद दिया।

मुलाकात के दौरान शिष्टमंडल में श्री अखलाख अहमद खान, श्री शाहबाज खान और एसोसिएशन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती फौजिया खान भी उपस्थित थीं।

NewEducationPolicy #TeacherTraining #SkillDevelopment #NCVET #PreschoolTeacher #EducationIndia #PMKaushalVikasYojana #BiharGovernor #NEP2020 #OnlineLearning #CertifiedTeachers #ModiGovernment #EducationNews #IndiaSkills #June2025Event #TeachersOfIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network