रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। राजपुर पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर , अपराधिक गतिविधियों , बालू माफियाओं एवं शराब माफियाओं के ऊपर नकेल कसने को लेकर स्थानीय थाना के वरीय पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सभी वाहनों का सघन रूप से वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि जांचोपरांत सीट बेल्ट , हेलमेट , जूता , वाहन से संबंधित अन्य कागजात सहित गाड़ी का डिक्की भी खोलकर तलाशी की जा रही है । खबर लिखे जाने तक वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक से ₹1000 की राशि आर्थिक जुर्माना के रूप में वसूल किया गया । मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव सहित वरीय पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।
