राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह बोले- जरूरत पड़ी तो हर तरीके से करेंगे सहयोग
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2022 : पटना : प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने आज यहां कहा कि जनगणना और विशेष दर्जे मुद्दे पर करेंगे सीएम का सहयोग।उन्होंन आज यहा पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार को दिया बड़ा ऑफर-जरूरत पड़ी तो हर तरीके से करेंगे सहयोग।जगदानन्द ने इशारो में साथ आने का दिया संकेत।जातिगत जनगणना को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर बोला हमला।केंद्र अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं कर रहा है।धर्म के ठेकेदार अड़ंगा लगा रहे हैआज जातीय आधार पर जनगणना की जरूरत है। जातीय जनगणना से कोई जातिवाद को बढ़ावा नही मिलेगा।साथ ही कहा कि पशुओं की गणना, गाड़ियों की गणना हो सकती है फिर जाति का क्यों नहीं हो सकता।जो सबसे निचले तबके के लोग है उसे मदद की जरूरत है. एक बार जनगणना हुई भी पर देश के सामने नहीं रखा गया।
