रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय दानापुर छावनी की 19 एकड़ भूमि डेहरी पड़ाव मैदान मैं अवैध तरीके से दबंगों द्वारा झुग्गी झोपड़ी तथा आलीशान मकान बनाकर जबरन दखल कब्जा किया था, नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा बार-बार अतिक्रमणकारियों को माईक द्वारा प्रचार प्रसार सूचना दिया गया था, कि आप लोग झुग्गी झोपड़ी आलीशान मकानों को तोड़ वादे अन्यथा रक्षा मंत्रालय के आदेशानुसार अतिक्रमणकारियों के मकानों पर नोटिस चिपकाया गया था लेकिन इस पर अतिक्रमणकारियों ने मकान खाली करना मुनासिब नहीं समझा था, कभी यह डेहरी पडाव मैदान मे लोगों से गुलजार रहा करता था , आज यह डेहरी पड़ाव मैदान वीरान हो गया, इस भूमि पर आमिर से लेकर गरीब तक अवैध कब्जा कर आलीशान मकान बनाने वाले ने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी दिन देखने को मिलेगा झुग्गी झोपड़ी वाले फुटपाथ की दुकानदार को यह पता था कि कभी भी पहले झुग्गी झोपड़ी पर बुलडोजर चलेगा देखते देखते नेताजी से लेकर अमीर लोगो के नजरों के सामने आलीशान भवन धराशाई हो रहा है अब सरकार की भूमि पर दबंगों द्वारा कभी भी अतिक्रमण कर जबरन आलीशान मकान बनाने का सपना कभी भी नहीं देखेगा हजारों की भीड़ तमाशा बीन बनकर दिन भर बुलडोजर चलते हुए देखते रहते हैं जैसे लगता है कि फुटबॉल मैच हो रहा है, लोगो को प्रशासन के मना करने के बावजूद भी लोग नहीं हट रहे हैं , हजारों लोगों की जुबान से यही आवाज निकल रहा कि अतिक्रमण रक्षा मंत्रालय द्वारा गरीबों पर बुलडोजर चलेगी या कुछ लोगों के आलीशान मकान चलेगा कि नहीं यह चर्चा का विषय बना हुआ है देखना अब यह है कि रक्षा मंत्रालय का आदेश अनुसार डेहरी पड़ाव मैदान कि उन्हें इस एकड़ भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो पाता है कि नहीं यह समय बताएगा , अतिक्रमण हटाओ अभियान में सेना के जवान बीएमपी समेत भारी मात्रा में प्रशासन को लगाया गया है , ताकि पूरी तरह से दानापुर छावनी की भूमि को दबंगों से मुक्त कराना पहली प्राथमिकता होगा, ,रक्षा संपदा कार्यालय के अधिकारी एडीओ बीके श्रीवास्तव ,एसडीओ राजेश कुमार, रूपेश कुमार ,रंजीत कुमार , एसडीओ अतुल कुमार , डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, ए एसपी संजय कुमार ,अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, डीसीएलआर श्वेता मिश्रा, डेहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, डेहरी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह, उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network