रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 सितम्बर 2021 : सासाराम। बीते दस सितंबर को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब तस्करी के एक मामले में की गई छापेमारी में उत्पाद विभाग के कुछ कर्मियों द्वारा केस नहीं करने एवं तस्करों को लाभ पहुंचाने के एवज में रिश्वत लेते चार कर्मियों सहित एक लाइनर को नगर थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित विक्रम कुमार के घर में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब बरामद किया था। इस मामले में गुप्त सूचना मिली की शराब तस्कर को लाभ पहुंचाने के एवज में उत्पाद विभाग के कुछ कर्मी पैसे के लिए शराब तस्कर पर दबाव बना रहे हैं तथा उसे शहर के बस्ती मोड़ पर बुलाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मार्गदर्शन में नगर थाने की एक विशेष टीम का गठन कर इसमें शामिल अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए भेजा गया। जहां से रंगे हाथों रिश्वत लेते उत्पाद विभाग के सिपाही राजीव कुमार, सिपाही कविंद्र कुमार, सिपाही शिवपूजन कुमार, गृह रक्षक राजेश कुमार पांडे एवं लाइनर धीरज गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके पास से 59050 रुपए नगद, 6 मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी विनोद कुमार रावत, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
