रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : जल जीवन हरियाली सहित कई योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर गुरूवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने अब तक जिले में हुए जल जीवन हरियाली, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सहित कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान कई योजनाओं में शिथिलता देखते हुए आयुक्त ने डीएम सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. आयुक्त ने जल जीवन हरियाली, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मनरेगा, पीएम आवास योजना, खनन, ओवरलोडिंग, धान अधिप्राप्त, जन वितरण प्रणाली, डीलरों की नियुक्ति, लोक शिकायत, दाखिल खारिज, पशुपालन आदि कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया. आयुक्त कहा कि सरकार के किसी भी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए कोई शिशिलता नहीं बरते. सक्रिय होकर हर मामलें का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. वहीं विकास कार्यों से भी कोई समझौता नहीं होगा. चाहें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना हो या जल जीवन हरियाली या अन्य. हर योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सक्रिय होकर काम करें. अन्यथा लापरवाही बरतने पर सख्ती बरती जाऐगी. चाहें कोई भी हो. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, डीएसओ समरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक मो. मुमताज, डीटीओ मो. जियाउल्लाह सहित कई विभाग के अधिकारी शामिल थे|
