रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 सितम्बर 2021 : दिनारा : दिनारा उत्तरी क्षेत्र की पूर्व जिला पार्षद उर्मिला गुप्ता ने प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे बिहार में यूरिया खाद संकट पर गहरा अपसोस प्रकट करते हुए मंगलवार को केंद्रीय रसायनिक उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया का ध्यान आकृष्ट करते हुए पत्र लिखा है।पूर्व जिला पार्षद ने बताया पूरे क्षेत्र यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है। किसानों की खरीफ की खेती प्रभावित हो रही है।किसान खेतों यूरिया डालने हेतु दर दर परेशान हो रहे हैं। उन्होंने शीघ्र किसानों को बहुल मात्रा में यूरिया खाद आपूर्ति के लिए त्राहिमाम लिखित अनुरोध किया।जिससे किसानों को यूरिया हेतु दिन भर कड़ी धूप में लाइन में लगाने की स्थिति उत्पन्न न हो।
