रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2021 : दिनारा /रोहतास : यूरिया खाद के कमी से लगातार जूझ रहे किसानो ने शनिवार को नेशनल हाईवे 30 सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाया कि समय पर खाद नहीं मिलने के कारण धान के पौधे की वृद्धि प्रभावित हो रही है। इससे किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहे हैं। वहीं कृषि विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुसार यूरिया नही उपलब्ध करा रहा है।नेशनल हाईवे पर स्थित किसानों ने मां संतोषी खाद भंडार के सामने सुबह छव बजे से लगभग 10 बजे तक सड़क जाम कर पूरी तरह आवागमन बाधित कर दिया। सड़क जाम होने से यात्रियों को जमकर से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी किसानों के सामने एक नहीं चली। पुलिस ने किसानों के आक्रोश के सामने बौना साबित हुई तथा मुकदर्शक बनी रही। सड़क जाम छुड़ाने गये कृषि समन्वयक मनोज सिंह एवं देवव्रत सिंह ने आक्रोशित किसानों को समझा बुझाकर आश्वस्त किया कि सोमवार से प्रचुर मात्रा में खाद वितरण किया जाएगा। तब जाकर किसानों ने सड़क जाम हटाया। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी ने चलभाष पर बताया कि दिनारा प्रखंड में कुल 6250 यूरिया का बैग डिस्पैच हो गया है। जिसका वितरण सोमवार से कराया जाएगा। जहां दिनारा बिस्कोमान भवन को 2500, नटवार बिस्कोमान को 2000, आईडीएफसी दिनारा, करहंसी पैक्स,सैसड़ पैक्स, समहुती पैक्स, जमरोढ़ पैक्स तथा शंकर आईडीएफसी करहंशी को 250 यूरिया का बैग प्राप्त कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि दुकान बंद करने वाले तथा खाद का उठाव नहीं करने वाले दुकानों का लाइसेंस रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सड़क जाम करने वालों में किसान ददन कुशवाहा धरकंधा, मंतोष कुमार सिंह बगाढ़,वृज बिहारी चौधरी, कमता सिंह गोपालपुर, सुशील सिंह जगदीशपुर, साधु प्रसाद, शिवजी खैरही, लालू राम, जय प्रकाश जिगना, रमेश कुशवाहा रन्नी, भूपेंद्र खरवार समहुती, लालती देवी, मालती देवी पड़रिया, रीता देवी धौलाचक, रवि रंजन तिवारी करमैनी, आत्मा चौधरी बगाढ़, पप्पू तिवारी करमैनी, अशोक राम, मुनिया देवी साधुबन, कमला देवी अरंग, मनीष कुमार भानपुर सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network