रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 सितम्बर 2021 : नोखा। प्रखंड में यूरिया का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज नोखा प्रखंड में कुल चार जगहों पर तीन हजार बोरा यूरिया खाद का वितरण सरकारी दर पर कराया गया जिसमें बाजार समिति विषकोमान में खाद वितरण के दौरान किसानों के दो गुट आपस में भीड़ गये। जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। सही ढंग से वितरण कराने के लिए वहाँ पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के देख रेख में लाइन में खड़ा करा कर किसानों को खाद वितरित की गई। प्रखंड में यूरिया संकट थोक दुकानदारों द्वारा माल बाहर भेजने, खुदरा विक्रेताओं को सरकारी दर से अधिक दर पर खाद देने के कारण कालाबाजारी हो रही हैं। एक ओर प्रशासन जहाँ लगातार छापेमारी और प्राथमिकी दर्ज कर रहा है वहीं कालाबाजारी करने वाले दुकानदार कोई न कोई तरीके से ऊँचे दर पर यूरिया खाद बेच रहे हैं। सोमवार को इसरपुरा, बरॉव, नोखा सहित चार केंद्रो पर यूरिया का वितरण कराया गया। इन दिनों राजपुर, बरॉव में यूरिया खाद का कालाबाजारी धड़ल्ले से चल रही हैं। बीएओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि किसानों के बीच सरकारी दर पर यूरिया का वितरण कराया जा रहा है अगले तीन दिनों के अंदर कई कंपनी के दर जिले में आ रहे हैं। यूरिया खाद की किल्लत दूर कर दी जायेगी।
