रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2021 : सासाराम : शराबबंदी के बीच होली में शराब को खपाने के लिए लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बुधवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न जगहों से 1296 बोतल शराब बरामद की है. शराब के साथ चार तस्करों सहित दो कारे व एक पीअपवैन को भी जप्त किया गया है.इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि शहर के एसपीजैन , पायलट बाबा धाम के समीप व डेहरी में एक पीअप वैन व दो कारों में लदे शराब को जप्त किया है. उन्होंने बाताया कि शराब तस्कर नोखा थाना क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी कृष्णा कुमार,रोहतास थाना क्षेत्र के नावाडिह गांव निवासी अकाशदीप विश्वकर्मा, राकेश कुमार, व लव पासवान शामिल है. उन्होने बताया कि शराब की यह खेप कारों व पीअपवैन में छिपाकर लायी गई थी. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के साथ कार को जब्त कर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के द्वारा जप्त की गयी शराब व स्प्रीट की किमत करीब 30 से 35लाख रुपये बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शराब यूपी के बनारस से जिले में लाई जा रही थी. जिसे मोबाइल नंबर के आधार पर डिलीवर करना था. लेकिन जिले में शराब की डिलीवरी के पहले ही पुलिस ने शराब की खेप के साथ तस्कर को भी दबोच लिया. उत्पाद पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच टू की ओर से एसपी जैन कॉलेज मोड़ व पायलट बाबा के समीप जा रहे एक पीअप व कार में बड़ी मात्रा में शराब लोड है. इसी आधार पर छापेमारी की गयी. हलांकि तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लाने की बात स्वीकार नहीं किया है. वो लोकल से ही शराब लाने की हवाला दे रहे है.


