चुनाव से पहले भाजपा को लगा तीन मंत्री सहित 14 विधायकों का झटका
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 जनवरी 2022 : लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का संग्राम शुरू होने से पहले दल-बदल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सत्तारूढ भाजपा को तीन मंत्री सहित 14 विधायकों ने झटका दिया है।आज आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी का इस्तीफा सामने आया है। इसके साथ यूपी के पूर्व सीएम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन कराने वाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है. सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है।
भाजपा छोड़ने वाले विधायकों की सूची
1.स्वामी प्रसाद मौर्य
2.भगवती सागर
3.रोशनलाल वर्मा
4.विनय शाक्य
5.अवतार सिंह भाड़ाना
6.दारा सिंह चौहान
7.बृजेश प्रजापति
8.मुकेश वर्मा
9.राकेश राठौर
10.जय चौबे
11.माधुरी वर्मा
12.आर के शर्मा
13.बाला प्रसाद अवस्थी
14.डॉ धर्म सिंह सैनी
