रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2021 : सासाराम। जनता दल यूनाइटेड रोहतास जिला ईकाई के मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवा उद्यमी व महिला उद्यमी योजना के तहत स्वरोजगार का पिटारा खोल दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बेहतर कल के लिए निरंतर कदम बढ़ा रहा है। जिसके तहत सभी प्रखंडों में प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए युवाओं को ₹ 3,00,000 रुपये का अनुदान सरकार देगी। इंटर पास व्यक्ति भी प्रदूषण जांच केंद्र खोल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जिले के 19 प्रखंड में से 15 प्रखंड में प्रदूषण जांच केंद्र खुल चुका है। सिर्फ चार प्रखंड में बाकी है जो यथाशीघ्र खोल दिया जाएगा। वहीं इंटर पास युवाओं एवं महिलाओं के लिए स्वयं रोजगार शुरू करने के लिए 10,00,000/ रुपए नीतीश सरकार देगी। हाल ही में शुरू हुई महिला उधमी युवा उधमी योजना के तहत वे खुद उद्योग धंधा शुरू कर सकेंगे। नई योजना के तहत समान वर्ग के 200 युवाओं एवं 200 महिलाओं को उद्योग धंधा के लिए 10,00,000/ रुपए आवंटित किए जाएंगे। इसमें पांच लाख रुपए अनुदान के रूप में दिए जाएंगे तथा सिर्फ ₹ 5,00,000/रुपये किस्तों में वसूल किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के लिए लक्ष्य निर्धारण के बाद युवाओं ने उद्योग विभाग के पोर्टल पर आवेदन शुरू कर दिया है। उद्योग विभाग ने 400 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था की है। योजना से जुड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर पास उम्र 18 से लेकर 50 साल तक निर्धारित की गई है। प्राप्त आवेदन 15 दिनों में राज्य स्तरीय चयन समिति को भेजी जाएगी इसके बाद जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिसके पश्चात प्रथम किस्त की राशि 30 दिनों में खर्च कर जिला उद्योग केंद्र को सूचित करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network