रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 सितम्बर 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । मानसिक रोग एक बीमारी है जिसके बिहार के आबादी के 14%  लोग मानसिक रोग से ग्रसित  मरीज  है।  युवा वर्गों में आज  बढ़ते नशे के  आदत के कारण  मानसिक बीमारी  ज्यादातर उत्पन्न होती है । जिसे यदि समय रहते इलाज किया गया तो व्यक्ति भला चंगा हो सकता है। डेहरी पाली रोड स्थित संवेदना न्यूरो साइकेट्रिक रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ मालिनी राय एवं चर्चित न्यूरो चिकित्सक डॉ यूके सिन्हा ने  अपने संवेदना न्यूरो साइकेट्रिक रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड अस्पताल की  25 वी वर्षगाँठ  की रजत जयंती समारोह सह उषा श्याम फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर  संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

जिसके बाद  न्यूरो चिकित्सक डॉ यूके सिन्हा एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ मालिनी राय ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा किआज पहाड़ी इलाकों में जागरूकता के अभाव में लोग मानसिक रोगियों को झाड़-फूंक करवाने में मरीजों की स्थिति खराब कर देते हैं। यदि समय रहते हुए मानसिक चिकित्सक के पास पहुंचते हैं तो व्यक्ति  जल्द स्वस्थ हो जाता है । वहीं यदि काफी विलंब से इलाज शुरु करता है तो उसकी इलाज थोड़ी जटिल हो जाती है। हालांकि उसको स्वस्थ होने में  विलंब होता है ।इसे लंबी दवा चलानी पड़ती है। उन्होंने कहा की बिहार के आबादी करीब 14 करोड़ है ।जिसमें से करीब 14% मानसिक रूप  से संबंधित लोग पाए जाते हैं। चर्चित न्यूरो सर्जन डॉ यूके सिन्हा ने  कोरोना  काल की चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना  काल में वह करीब 40,000 मरीजों का इलाज किया। जिसमें से मरीजों की उम्र लगभग 20 से 40 वर्ष की थी ।उन्होंने यह भी कहा इस दौरान प्रदेश के औरंगाबाद रोहतास कैमूर  बक्सर  एवं भोजपुर जिले के अलावे सीमावर्ती झारखंड एवं पलामू और  गढ़वा जिले  के मरीजों  की  इलाज की गई।

उन्होंने यह भी  कहा कि इस अस्पताल में कई अन्य प्रदेशों के जेसे औरंगाबाद रोहतास कैमूर  बक्सर  एवं भोजपुर जिले के अलावे सीमावर्ती झारखंड एवं पलामू और  गढ़वा जिले  के मरीजों  की  इलाज की गई। उन्होंने यह भी  कहा कि इस अस्पताल में कई अन्य प्रदेशों के भी लोगों ने  आकर रोग से निजात पा चुके हैं । उन्होंने कहा कि गरीब एवं बेसहारा  लोगों को इलाज हेतु नव स्थापना की गई उषा श्याम फाउंडेशन के बैनर तले मुफ्त इलाज की जाएगी ।हालांकि इसके पूर्व भी गरीब मरीजों की इलाज होती थी। जिन्हें अस्पताल  से  मुफ्तदवा भी दी जाती थी । जो  आज जारी है। इस मौके पर अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिन्हा आलोक कुमार भाजपा नेता श्रवण कुमार अटल, पार्षद काली बाबू,बिभा सिन्हा शहीद अस्पताल के सभी  स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

https://youtu.be/SqMdmzjTA8k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network