रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2021 : नौहट्टा। प्रखंड क्षेत्र के किसान युरीया खरीदने के लिए बिस्कोमान सेंटर पर भीड़ लगाए हैं किसान युरीया खरीदने के लिए काफी संख्या मे पहुंच गए। बता दे कि बाजार मे साढ़े तीन चार सौ मे युरीया मिल रहा है। बिसकोमान मे 265 रूपया मे युरीया उपलब्ध किया गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लोगो को समझा बुझाकर लाइन लगाया गया। प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को पांच बोरा तक युरीया दी जा रही है।
