341 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे 22 हजार करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 नवम्बर 2021 : दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया और वहां के एयर स्ट्रिप पर आयोजित एयर शो का आनंद लिया। 341 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे दिल्ली तक का सफर चार घंटे में सिमट जाएगा, जिसके लिए अब तक दस घंटे खर्च करना पड़ते थे। पीएम  विशेष सुपर हरक्युलिस विमान से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पहुंचे। सुल्तानपुर में यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की  । उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस कार्यक्रम को बहुत अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रूप में योगी आदित्यनाथ सरकार ने  प्रदेश में नया प्रगति पथ तैयार किया है, जिसका लोकार्पण पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करते हुए इसे प्रदेश की प्रगति का एक्सप्रेसवे करार दिया। कहा कि यह प्रदेश में होते बदलाव का प्रतीक है। मोदी ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे 22 हजार करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है जो कि आने वाले समय में प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये के निवेश का माध्यम बनेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि यह 9 जनपदों को जोड़ेगा बल्कि यह एक्सप्रेसवे लखनऊ को उन शहरों से भी जोड़ेगा जहां विकास की असीम संभावनाएं हैं। पहले यूपी जैसे विशाल प्रदेश में एक शहर दूसरे शहर से दूर रहता था। पूर्वांचल के लोगों के लिए तो लखनऊ पहुंचना भी महाभारत जीतने जैसा होता था पर अब आवागमन बेहद आसान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network