Under the rain clouds. Weather, climate and rainy season cloudscape background

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 मई 2021 : नोखा। यास तूफान से नोखा में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। तूफान के विकराल रूप धारण करने की आशंका से बिजली कम्पनी के स्तर पर कई इलाकों में बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही है।

बिजली बोर्ड के पदाधिकारियों ने बताया कि बारिश और हवा की रफ्तार धीमी होने पर बिजली कम्पनी बिजली सेवा फिर से बहाल कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, बारिश और हवा के कारण ग्रिड में कुछ देर के लिए तकनीकी खराबी भी आ गई। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ों की शाखाएं बिजली के बुनियादी ढांचे पर गिर गईं, जिससे नुकसान पहुंचा है। इसे देखते हुए कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की गई है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि तूफान के कारण वे लोग अंधेरे में रहने को विवश है हालांकि मौसम सरदार आने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं कई उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली कंपनी को तूफान से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि बिजली की निर्बाध आपूर्ति होती रहे। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से से बिजली व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network