यात्री बस को पुलिस ने किया जब्त , चालक गिरफ्तार
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। डुमरांव मुख्य पथ के एनएच 120 पर अलीगंज के पास गुरूवार को लगभग 10:30 बजे के आसपास बक्सर तरफ से आ रही अनियंत्रित यात्री बस ने एक किशोरी को कुचल डाला , मौके पर हुई मौत , यात्री बस को पुलिस ने किया जब्त , चालक गिरफ्तार ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब किशोरी सड़क को पार कर रही थी उसी क्रम में अनियंत्रित यात्री बस ने सिकरौल थाना क्षेत्र के पनियारी निवासी मुन्ना चौधरी की 12 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी को कुचल डाला । जिससे मौके पर ही किशोरी की मौत हो गयी । सूत्रों के हवाले बताया जाता है कि मृतक किशोरी चंदा कुमारी अपने मौसा के यहां सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी धर्मराज चौधरी के घर आई थी । घटना की सूचना मिलते ही मृतक किशोरी के घर एवं मौसा के घर में मातमी सन्नाटा छा गया । घटना की सूचना मिलते ही सूर्यपुरा पुलिस घटना स्थल पहुंच जायजा लेते हुए घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर मृतक किशोरी के परिजनों के समक्ष कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के उपरांत बिक्रमगंज पुलिस के द्वारा तेंदुनी चौक से यात्री बस को जब्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर सूर्यपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया । घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि अभी प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है ।
