आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जनवरी 2022 : मढ़ौरा/ सारण : अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्रों अमनौर और मकेर में अभी संदेहास्पद मौत के मामलें थमे भी नहीं है कि गुरुवार को मढ़ौरा के कर्णपुरा गांव में दो, कोल्हुआ में एक और जमालपुर में एक व्यक्ति को मिलाकर कुल चार लोगों की संदेहास्पद मौत की खबर आग की तरह फैल गई है.खबर फैलते ही स्थानीय अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों ने मृतकों के घर जाकर मामलें की जानकारी प्राप्त किया.पिछले दो दिनों से एक एक कर चार लोगों की मौत के मामलें में मुख्य रूप से नाम कोल्हुआ गांव के रघुबीर मांझी के 65 वर्षीय पुत्र भूलन मांझी, कर्णपुरा गांव के चंद्र देव महतो के 50 वर्षीय जवाहिर महतो, राम प्रवेश शर्मा के 40वर्षीय पुत्र राजेश शर्मा और जमालपुर गांव के सुरेंद्र सिंह के 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना सिंह का नाम बताया जा रहा है.वहीं कर्णपुरा गांव के एक व्यक्ति रविन्द्र गिरी की आंख की रोशनी गायब होने की शिकायत पर इलाजरत बताये जा रहे हैं.
मृतकों के परिजनों में एक ने ठंड लगने से मौत की बात बता रहा है वहीं जवाहिर महतो और राजेश शर्मा के परिजनों ने साफ साफ कह रहे हैं कि शराब पीने से लोगों की मौत हुई है.परिजनों ने कहा कि शराब पीने के बाद घर आने पर उल्टी से तबियत बिगड़ने लगी और बाद में आंख से नही दिखाई देने की शिकायत थी.परिजन समुचित इलाज कराते, उसके पहले ही पीड़ित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.सभी मृतकों के निकट परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं.मृतक जवाहिर महतो के पुत्र ने बताया कि पुलिस प्रशासन के लोग आए थे तो हमलोगों ने कहा कि शराब पीने से मेरे पिताजी की मौत हुई है, तो उनलोगों ने कहा कि नहीं ठंड लगने से मौत हुई है.
