रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 जुलाई 2021 : छपरा सदर : सारण पुलिस को उस समय जबरदस्त कामयाबी मिली जब मोस्ट वांटेड अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा। सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार द्वारा बुधवार के दिन प्रेस वार्ता कर बताया गया कि मंगलवार के दिन दर्जनों लूट व आर्म्स एक्ट के मामले में वांटेड अपराधी अजीत कुमार सिंह उर्फ हीरो समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । सरण पुलिस कप्तान ने बताया कि रिविलगंज थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से सघन छापामारी कर लूट एवं आर्म्स एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट के कई कांडों का मोस्ट वांटेड अपराधी अजीत कुमार सिंह उर्फ हीरो तथा बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार अपराधी रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका बैजू टोला निवासी सत्यनारायण सिंह का पुत्र अजीत कुमार सिंह उर्फ हीरो तथा विक्रमा सिंह का पुत्र बिट्टू सिंह बताया जाता है। गिरफ्तार अपराधियों में से अजीत सिंह ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि रिविलगंज और कोपा थाना क्षेत्र में लूट के कई कांडों में मैं शामिल था । सरण पुलिस कप्तान ने बताया कि अजीत सिंह पर रिविलगंज एवं कोपा थाने में करीब 14 अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में पुलिस को काफी दिनों से इस अपराधी की तलाश थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा , चार जिंदा कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है।
