
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जुलाई 2023 : डेहरी ऑन सोन । बुधवार को गाड़ी संख्या 13347 पलामू एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन स्टेशन रुकते ही दो व्यक्ति मोबाइल चोरी कर भाग रहे थे। जिसे आरपीएफ डेहरी ऑन सोन के सहायक उपनिरीक्षक चिंतामणि, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार दास, प्रधान आरक्षी असदुउल्ला खान एवं जीआरपी डेहरी ऑन सोन के सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र प्रसाद ने दोनों अपराधियों अक्षय कुमार उम्र 20 वर्ष एवं प्रदीप कुमार उम्र 20 वर्ष दोनों ग्राम पाली रोड सुभाष नगर वार्ड नंबर 14 थाना नगर देहरी जिला रोहतास (बिहार)का पीछा करते हुए डालमियानगर के पास खदेड़ कर पकड़ लिया । यह जानकारी देते हुए डेहरी जीआरपी प्रभारी ने बताया कि रेल पीपी डेहरी ऑन सोन मैं संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है।
