
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 जून 2023 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित एमएस मोटर के मालिक मोहम्मद अख्तर के अपहरण की आशंका उनके परिवार वालों ने जताई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अक्सर रोज की तरह रात्रि में अपनी पाली पुल स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उनके घर नहीं पहुंचने पर उनके परिवार वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की। नगर थाना से इसकी जानकारी लेने पर वहां के अधिकारियों ने इस घटना पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है।
