तिलौथू पुलिस ने ट्राली को किया जब्त , चालक गिरफ्तार।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 जून 2021 : तिलौथू / रोहतास : डेहरी-रोहतास NH2 मुख्य पथ पर तिलौथू थाना क्षेत्र नया पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल और ट्राली की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलौथू थाना क्षेत्र के गैस एजेंसी के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर डेहरी की ओर से तीन युवक आ रहे थे जबकि टू व्हीलर ढोने वाला ट्रक ट्राली तिलौथू की ओर से डेहरी की ओर जा रहा था , इसी बीच ट्राली और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए ।
क्षेत्र के सभी घायलों में तिलौथू थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी क्रमशः शंकर रजवार का 18 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार, ललन राजवंशी का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार व रामप्रवेश रजवार का 19 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार शामिल है। दुर्घटना के ततपश्चात तिलौथू पुलिस ने घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। इसमें दो युवक के पैर काफी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनका बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने सासाराम सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। घायल युवक दीपक कुमार व अरुण कुमार के पैर इस दुर्घटना में टूट चुका है।
तिलौथू थाना के सहायक थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक ट्राली व चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बताया जाता है कि ट्राली का चालक नशे में धुत था। पुलिस ट्राली को ज़ब्त कर चालक को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
