दिनारा : एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के पास एनएच 30 पर एक दुकानदार से मोटर साइकिल लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन का दावा किया है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि दिनारा थाना कांड संख्या 335/ 20 मोटरसाइकिल लूट कांड में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से मोटरसाइकिल के साथ छीना गया एक मोबाइल भी बरामद किया जा चुका है थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सरना मठिया निवासी केदार साह का पुत्र गुड्डू कुमार बताया जाता है। पूछताछ के क्रम में गुड्डू ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस को गुड्डू कुमार से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर लगातार छापामारी जारी है। ज्ञात हो कि विगत एक माह पूर्व चार दिसंबर को देर शाम सुरवाड़े के बराढ़ी निवासी दुकानदार चंदन कुमार से अपराधियों ने एनएच 30 पर प्रानपुर गांव के पास हथियार का भय दिखाकर 19 हजार नगद रुपए, मोटरसाइकिल तथा मोबाइल छीन लिया था इस मामले में चंदन कुमार ने छः अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
