बिक्रमगंज अनुमंडल के बारह परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी शुरू होगी परीक्षा|
अनुमंडल में छात्राओं के लिए बनाये गए है होम सेंटर |
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज (रोहतास) । मैट्रिक परीक्षा प्रारंभ से पूर्व बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी 12 परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है । इस परीक्षा का संचालन 17 से 24 फरवरी तक स्थानीय शहर के अंजबीत सिंह महाविद्यालय, इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय, वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर, डॉ० नागेंद्र झां महिला कॉलेज, डीएवी स्कूल सेमरा, द डीपीएस स्कूल धावां, डीएवी स्कूल तेन्दुनी चौक, इंटर उच्च स्तरीय कॉलेज, तेन्दुनी उच्च विद्यालय, पटेल महाविद्यालय, पीपीएस स्कूल सहित विन्यदा एकाडमी स्कूल के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा समय सारणी प्रथम पाली 9:20 बजे पूर्वाह्न और दूसरी पाली 1:35 बजे अपराह्न प्रारंभ होगी। परीक्षा शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जिला मुख्यालय पर पूरे जिले में निर्धारित सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति चयन प्रक्रिया जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व पूरी कर ली गयी है। जिसके तहत मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त करायी जायेगी। इस संबंध में बिक्रमगंज इन्दु तपेश्वर महिला महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक शशि रंजन कुमार ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर केन्द्र पर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। नकल को रोकने के लिए पूरा केन्द्र सीसीटीवी कैमरा, जांच कक्ष साथ ही साथ वीक्षकों को कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए है ।

