दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न, तीन परीक्षार्थी निष्कासित
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम/रोहतास। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा जिले के 60 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार से शुरू हो गई। जहां परीक्षार्थियों ने दोनों पारियों में विज्ञान विषय की परीक्षा दी। सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व ही लगभग सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। जहां परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद प्रवेश-पत्र, पहचान पत्र एवं बाॅल पेन के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत दी गई। वहीं परीक्षा केन्द्र के बाहर नियमानुसार परीक्षार्थियों द्वारा लाए गए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,बैग आदि को जमा करा लिया गया तथा ठंड के मद्देनजर जूते मोजे के साथ परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा अवधि के दौरान सभी परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रही तथा आसपास सभी साइबर कैफे एवं फोटोस्टेट की दुकानें बंद रही। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू हुई। वहीं दूसरी पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा 1:45 से शुरू हुई तथा निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व तक बच्चों को अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात हीं सभी परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई। वहीं परीक्षा अवधि के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी विनोद कुमार राउत, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र का चक्कर लगाते रहे।
प्रथम पाली में तीन परीक्षार्थी हुए निष्कासित।
सासाराम। मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 3 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। वहीं डेहरी एवं बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों से प्रथम पाली में किसी भी परीक्षार्थी के पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली।

