रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 नवम्बर 2021 : दावथ (रोहतास) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के लिए शुक्रवार से प्रखंड क्षेत्र के जे पी के उमावि बभनौल, प्रोजेक्ट बालिका +2 विद्यालय दावथ,जग नारायण +2 विद्यालय कोआथ, राम प्यार सिंह उमावि कवई जगदयाल उच्च विद्यालय डेढ़ गांव में सेंटअप परीक्षा प्रारंभ हो गई हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट बालिका उमावि विद्यालय दावथ के प्रभारी प्रधानाध्यापक कौशलेश कुमार ने बताया कि परीक्षा 12 नवम्बर से 16 नवम्बर तक दो पालियों में आयोजित होगी। शुक्रवार को पहली पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा जब की दूसरी पाली में अंग्रेजी की के परीक्षा ली गई। वही परीक्षा का समापन मंगलवार को संस्कृत एवं गणित की परीक्षा के साथ होगी। परीक्षा में सभी छात्र छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है। वही जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल के प्राचार्य सत्येंद्र अमर्त्य कात्यायन ने बताया की जो छात्र छात्रा सेंटअप परीक्षा में शामिल नही होंगे वे 2022 की मैट्रिक परीक्षा देने से वंचित हो जायेगे।मौके पर शिक्षक उमेश पाठक,दिनेश कुमार, मिथलेश चौधरी, अभिषेक कुमार, शिक्षिका श्वेता कुमारी, शशिबाला कुमारी, सानिया कुमारी, सुलेखा प्रियादर्शनी सहित कई लोग उपस्थित थे।
