सघन जांच कर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की मिल रही अनुमति
वरीय अधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों पर निरंतर कर रहें है निरीक्षण
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज (रोहतास)। अनुमंडल शहर के बिक्रमगंज में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा को लेकर सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार के तीसरे दिन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई । शहर में बनाए गए सभी 12 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी की संख्या तहत अंजबित सिंह महाविद्यालय में 1170 , इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज 1486 , सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिक्रमगंज 1410 , डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज 1210 ,पटेल महाविद्यालय 1202 , उच्च विद्यालय तेंदूनी 809 , डीएवी स्कूल सेमरा 1199 , द डीपीएस स्कूल धावां 1011 , विन्यदा अकादमी 804 , प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल 712 , वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर 993 सहित डीएवी स्कूल तेन्दुनी चौक 585 में सभी मिलाकर बारह हजार 591 परीक्षार्थी शामिल हैं । जिसको लेकर तीसरे दिन दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा निर्धारित समय पर कदाचार मुक्त संपन्न हुई । हालांकि 17 फरवरी 2021 से प्रारंभ हुई मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में पहले और दूसरे दिन मिलाकर कदाचार करने के उपरांत अभी तक वरीय अधिकारियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर जांचोपरांत 04 परीक्षार्थीयों को निष्कासित किया गया है । इस संदर्भ में एसडीएम विजयंत ने बताया कि शहर में निर्धारित बनाए गए 12 परीक्षा केंद्रों पर हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त कराने का सघन अभियान चल रहा है । यदि किसी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों या वीक्षकों द्वारा किसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को कदाचार कराने में दोषी पाये जाएंगे । उन्हें हर हाल में जुर्माना सहित उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

