रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 जुलाई 2021 : सासाराम : सासाराम सदर एसडीओ मनोज कुमार ने बादलगढ़ में गुप्ता धाम कमेटी के सदस्यों के साथ एक बैठक की । इस बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने को लेकर चर्चा की गयी । बैठक को संबोधित करते हुए सदर एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि गृह विभाग के द्वारा जारी निर्देश को हर हाल में पालन करना होगा । उन्होंने कहा कि गाइड लाइन के अनुसार श्रावणी मेला पर प्रतिबंध लगाया गया है । उन्होंने आम जनों से अपील किया है कि धार्मिक आयोजन स्थल पर नहीं जाए और सरकार के आदेश को हर हाल में पालन करें । उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि इसके लिए कमेटी के लोगों को जागरूकता लाना होगा। जगह जगह पर पोस्टर बैनर लगाने का निर्देश एसडीओ ने दिया । बैठक में डीएफओ प्रद्युमन गौरव , एएसपी अरविंद प्रताप सिंह , चेनारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अलावा काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

सदर एसडीओ मनोज कुमार ने ताराचंडी समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया । बैठक में उन्होंने कहा की हर हाल में कोविद के गाइडलाइन को पालन करना होगा । उन्होंने कहा की ताराचंडी मंदिर में भी श्रवानिक मेला के आयोजन पर सरकार के द्वारा प्रतिबन्ध लगाया गया है । उन्होंने ने सभी ताराचंडी समिति के सदस्यों को जनमानस में जागरूकता हेतु जगह जगह पोस्टर एवं बैनर लगाने का दिशानिर्देश दिया है । बैठक में ताराचंडी समिति के संरक्षक सह पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, समिति के अध्यक्ष रविरंजन सिंह , नगर पूजा समिति के महामंत्री कमलेश महतो , संतोष बाबा एवं सोनू सिन्हा सहित समिति के अनेको सदस्य मौके पर उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network