रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास प्रखंड के बंजारी पंचायत के घौर ग्राम में घटी घटना की जाच की गई। एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया की हत्या का कारण दोनों दम्पति में आपसी कलह था। पति आये दिन पत्नी को पिटता था और बोलता था कि एक दिन तुम्हे मारकर अपने को भी मार लूंगा। क्योंकि पति को पत्नी के आचरण पे संदेह रहता था। मृतक को आवास योजना का लाभ मिला है। मनरेगा के तहत भी रोजगार मिला था, इनका राशन कार्ड बना था और अप्रैल माह तक का राशन का उठाव भी किये थे। मृतक के तीन अनाथ बच्चों को परवरिश योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है प्रति बच्चा 1000 रुपये प्रति माह देय है। मालूम हो कि दंपत्ति में पत्नी संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थी जबकि पति का शव रस्सी पर लटका हुआ पाया गया था।


