रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अगस्त 2021 : सासाराम : मुहर्रम पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन न हो और शांतिपूर्ण महौल में पर्व सम्पन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन दण्डधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त की है. विभाग के अुनसार, सरकार के निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए जिले के 422 संवेदनशील जगहों पर दण्डाधिकारी व पुलिस पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मुर्हरम पर्व को लेकर जिले के 422 जगहों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही इन्हें निर्देश दिया गया है, कि सरकार के द्वारा जारी की गई गाईड लाइन को हर हाल में पालन कराए. पर्व पर ताजिया जूलूस पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. इसलिए हर हाल इसका पालन करना होगा. इस पर कड़ी नजर रखने के लिए विगत वर्ष ताजिया रखें गए जगहों को चिन्हित कर पुलिस बलों व गश्ती दलों की तैनाती की गई है. साथ ही सभी चौक चौराहो पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात है. इसके लिए सभी एसडीओ, एएसडीओ, एएसपी, डीएसपी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट मूड में सक्रिय होकर तैनात रहेंगे. इसके अलावा डीडीसी ने बताया कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की सूचना या शिकायत को लेकर समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका दूरभाष नम्बर 06184-228729 कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में पल पल की सूचना एकत्रीत की जाएगी.
