आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 दिसंबर 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के दुधार गांव में एक मुर्गी फार्म में अगलगी में लगभग 60 हजार से ज्यादा की नुकसान हुई है। यह अगलगी कैसे हुई पता नही लगा बिजली की शॉट सर्किट से हुई या किसी ने आग लगा दी। किसी ने देखा नहीं।मुर्गी फार्म के मालिक वकील पासवान ने बताया कि अगलगी में लगभग 30 मुर्गा जल गए और वही मुगी के पोल्ट्री फार्म जल गए। मुर्गी फार्म जलकर राख हो गया। जिनमें लगभग 60 हजार से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया । अगलगी के मुर्गा को बचा कर बड़ी छती होने से बचाया।
