बिहार सरकार ने 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई तथा एक 100 करोड़ के लिए प्रतिबद्ध

अभी तक 5.21करोड़ व्यय, मार्च, 2026 तक अस्पताल पूर्ण

अभी तक 4500 कीमोथेरेपी संपन्न। प्रतिदिन 120 मरीजों की सहायता।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 दिसंबर 2021 : पटना। राज्यमंत्री, कार्मिक तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा के सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि परमाणु ऊर्जा विभाग एवं टाटा मेमोरियल अस्पताल ने बिहार के मुजफ्फरपुर में 198.15 करोड़ की लागत से 2018 में 100 शैय्या के कैंसर अस्पताल की स्वीकृति दी है जिसके लिए बिहार सरकार ने 15 एकड़ भूमि श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में उपलब्ध कराई है तथा 100 करोड़ प्रदान करने का निर्णय लिया है।

मंत्री ने बताया कि टाटा मेमोरियल केंद्र ने 1 फरवरी, 2021 से 50 बिस्तर वाला मॉड्यूलर अस्पताल प्रारंभ किया है जिसमें अभी तक 120 बड़ी शल्य चिकित्सा, 400 छोटी शल्य चिकित्सा और 4500 कीमोथेरेपी की गई है। साथ ही 120 रोगी प्रतिदिन ओपीडी में लाभ उठाते है।

मंत्री ने बताया कि अभी तक केवल 5.21 करोड़ खर्च किए गए हैं तथा परियोजना मार्च, 2026 के अंत तक पूरा होगा ।एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के ई-श्रम पोर्टल पर अभी तक बिहार के 1 करोड़ 10 लाख श्रमिकों ने निबंधन कराया है और पूरे देश में बिहार निबंधित मजदूरों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर है।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network