रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 जून 2021 : नोखा। स्थानीय मुख्य बाजार, बस स्टैंड, सहित विभिन्न चौक चौराहे पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर रोड पर चलने वाले वाहनों एवं पैदल लोगों से मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही सख्त निर्देश देते हुए बताया कि दो बजे के बाद कोई भी दुकान नहीं खोलें अन्यथा दुकान को 48 घण्टे के लिए सील कर दिया जाएगा। बाइक, ऑटो, ठेला आदि को रोककर मास्क चेकिंग के साथ बिना मास्क पहने लोगों को फाइन किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि 13 लोगों से 650 रुपये का फाइन किया गया। साथ ही मास्क लगाने की सलाह भी लोगों को दी गई। इस अभियान में एसआई केएन यादव,शैलेन्द्र सिंह,के अलावा पुलिस बल शामिल थे।
