रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। नगर पंचायत नोखा की मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने मंगलवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय थाना चौक, वार्ड नं सात भलुआहीं, बस स्टैंड, मुख्य बाजार रोड, सब्जी मंडी आदि जगहों पर सफाई व्यवस्था को देखा। इस क्रम में वार्ड नं सात भलुआहीं के पास सड़क किनारे गंदगी पायी गयी। जिसे साफ करने का निर्देश जमादार को दिया। इसी प्रकार सब्जी मंडी रोड में दुकानदारों के द्वारा सड़क किनारे कचरा डाला गया था। जिसे हटाने का निर्देश जमादारों को दिया गया। वहीं, बस स्टैंड क्षेत्र में गंदगी पायी गयी, जिसे हटाने का निर्देश जमादार को दिया गया। मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक व जमादारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय सेठ, अंकुर गगन, स्वच्छता निरीक्षक वशिष्ठ तिवारी, सचिदानंद सिंह सहित अन्य थे।
