रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अगस्त 2021 : सासाराम। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने आज रोहतास जिले में स्वास्थ्य विभाग संबंधित अनेक योजनाओ का उद्घाटन व सिलान्यास किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के चार टेली मेडिसिन केन्द्र का उद्घाटन किया। जिसमे दिनारा प्रखंड के मऊडिहरा गांव में अवस्थित है। जबकि तीन केंद्र नौहट्टा प्रखंड के रेहल सोली तियरा कला में अवस्थित है। रेहल और सोली कैमूर पहाड़ के उपर अवस्थित जनजातिय बहुल क्षेत्र है। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने रेहल में लाभर्थियों से बात चित किया। और उनकी कठिनाई के बारे में जानकारी ली। टेलीमेडिसीन केंद्र पर एक एक एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो मरीजो को इलाज प्रदान करेगी। और आष्यकता होने पर किसी भी सरकारी चिकित्सक से एैप के जरिए चिकित्सकीए परार्मष ले सकेगी। मुख्यमंत्री ने सासाराम सदर अस्पताल में बनने वाले सौ बेड वाले मातृ षिषु अस्पताल का षिलान्यास किया। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जन प्रतिनिधि और अन्य लोग जुड़े थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने जनसम्पर्क द्वारा प्रकाषीत मासिक पत्रिका रोहतास वातायन के प्रथम अंक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक अरूण कुमार विधायक राजेष कुमार गुप्ता, सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय, एडीएम अनिल पांडे, जिला ग्रामीण अभिकरण के निर्देषक मो0 मुमताज, ओएसडी आलोक सौरभ के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे। लोकार्पण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा जनहित के अनेक कार्य किए जा रहे है। लेकिन, ऐसे कार्य कभी कभी लोगो के जेहन में नहीं आते है। उसे और लोकोपयोगी बनाने के लिए मानसिक पत्रिका प्रकाषन शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से कुछ साकारात्मक खबरे लोगो के बीच पहुंच सकें। योजना का अत्याधिक लाभ लोगो को मिल सके। उन्होने कहा कि टेलीमेडिसीन सेंटर के माध्यम से जिले से दूर दराज के क्षेत्रों व पहाड़ी के लोगो को आसानी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगा। उन्होने कहा कि इस सेंटर के खुलने से कैमूर पहाड़ी के कई गांवो के लोगो को इसका सीधे लाभ मिलेगा। यह रोहतास जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी है।
