रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 जून 2021 : पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वाले बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी ने आज निलंबित कर दिया । इसके पहले भाजपा की अनुशासन समिति की ओर से एमएलसी को 10 दिनों का कारण बताओ नोटिस का जारी किया था।
एमएलसी ने शराब घोटाले में नीतीश को जेल भेजने की धमकी दी थी। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि पिछले विधानसभा चुनाव में बहुमत तो तेजस्वी यादव को मिला है , मगर गलत ढंग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में काबिज हो गए हैं। टुन्ना पाण्डेय के सीएम विरोधी बयान से भाजपा असहज हो गयी ।
जनता दल यू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और प्रवक्ता संजय सिंह ने भाजपा नेतृत्व से टुन्ना पांडेय पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद भाजपा ने आनन-फानन में एमएलसी को निलंबित कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष डा.संजय जायसवाल ने टुन्ना पाण्डेय को निलंबित कर दिया है।
