रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : सासाराम : माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सोमवार देर शाम वर्चुअल टूर के माध्यम से सासाराम सदर अस्पताल में चल रहे सामुदायिक किचेन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री जी को वर्चुअल माध्यम से सामुदायिक किचेन की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने सामुदायिक किचन के लाभुकों से बात कर खाना की गुणवत्ता आदि का फीडबैक लिया।

जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान में जिले में 27 सामुदायिक रसोई संचालित है। प्रतिदिन दिन-रात मिलाकर औसतन 3100-3200 लोग खाना खा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी दिन के लिए अलग-अलग मीनू बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक रसोई में कोविड गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीज, उनके परिजनों व जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु मोबाइल व व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया गया है। जिसके माध्यम से होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज तथा उसके परिजन ऑन डिमांड मुफ्त खाना मंगा सकते है। जिलाधिकारी के इस प्रयास को मुख्यमंत्री ने सराहना की है।

