रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 जून 2021 : सासाराम : कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कोरोना टीका महाअभियान कार्यक्रम “6 करोड़ वयस्कों का 6 माह में टीकाकरण अभियान” का शुभारंभ करते हुए माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा का टीका लेने की अपील किया। माननीय मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कुछ कम होने से लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह ना हो जाए। लोगों को बिल्कुल सचेत एवं सजग रहते हुए कोरोना का टीका लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों/ वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना का तीसरा लहर भी संभावित है, जिसे देखते हुए टीकाकरण अत्यावश्यक हो गया है। टीका का दोनों डोज़ लेने से ही अपेक्षित बचाव होगा। माननीय मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के इलाज, बचाव एवं सुरक्षा हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मी पूरे मन से इस कार्य में लगे हैं, जिसके लिए मैं धन्यवाद एवं बधाई देता हूं। साथ ही उन्होंने अन्य सभी संबंधित विभागों, जिन्होंने कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा में सहयोग दिया है, उन्हें भी धन्यवाद दिया। उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों, जीविका दीदियों सहित अन्य संगठनों से अनुरोध किया कि वे क्षेत्र में जाकर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित एवं जागरूक करें। वहीं रोहतास से जिला पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी गण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण से जुडे हुए थे।
