आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 दिसंबर 2021 : सासाराम। समाज सुधार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिख रहा है। शहर के विभिन्न जगहों पर समाज सुधार यात्रा से संबंधित स्लोगन लिखे होर्डिंग लगाए जा रहे हैं तथा शहरों की साफ-सफाई को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। समाहरणालय परिसर, अतिथि गृह सहित विभिन्न सरकारी भवनों का रंग रोगन एवं मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है तथा ड्रेनेज निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण के कार्य में भी दोगुनी तेजी दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री की सभा स्थल के लिए चयनित फजलगंज स्थित स्टेडियम की दीवारों पर शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह, नारी सशक्तिकरण आदि से संबंधित विभिन्न चित्रकारी एवं स्लोगन लिखे जा रहे हैं तथा स्टेडियम को हरा भरा रखने के लिए पौधे भी लगाए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बीएमपी स्थित हेलीपैड से समाहरणालय परिसर तक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार हर तैयारियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिससे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम एवं सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए।


