श्रद्धांजलि सभा दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आंखें हुई नम । मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी की मां एवं पुत्र के तैल चित्र पर जनप्रतिनिधियों ने की पुष्प अर्पित ।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड क्षेत्र के चिकसिल पंचायत के कुरूर निवासी मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी की मां एवं पुत्र के श्राद्धकर्म पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि सभा आयोजित , श्रद्धांजलि सभा दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आंखें हुई नम , मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी की मां एवं पुत्र के तैल चित्र पर जनप्रतिनिधियों ने की पुष्प अर्पित । बताते चलें कि उक्त प्रखंड के उक्त पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी योगेंद्र सिंह की 80 वर्षीय मां समाजसेवी स्वर्गीय ललिता कुंवर की मौत अपने पौत्र की मौत से लगभग दो से तीन दिन पूर्व हो गयी थी । ततपश्चात दादी के मौत के लगभग दो – तीन दिन बाद 19 वर्षीय पौत्र आयुष रंजन की भी मौत इलाज दौरान हो गई । स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अपनी मां की मौत की सदमा को झेल ही रहे थे कि अचानक प्रकृति ने मुखिया प्रतिनिधि से क्रूर मजाक करते हुए मुखिया पुत्र को भी उनसे छीन लिए । इस विदारक घटना को लेकर मुखिया सहित उनके परिजन एवं पूरा प्रखंड शोक में डूब गया । सोमवार को मुखिया प्रतिनिधि के पैतृक गांव चिकसिल पंचायत के कुरूर गांव पहुंच स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनकी मां एवं मुखिया पुत्र के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान पुष्प अर्पित करते हुए दोनों मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की और साथ ही साथ मुखिया प्रतिनिधि साथ साथ उनके परिजनों को भी इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की । और साथ ही पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत सभी लोगों ने उनके बताए हुए दिशा निर्देश पर चलने की बातें कही गई । मौके पर विनोद सिंह , जोपाल सिंह , अरुण सिंह , रामपुकार सिंह, संजय सिंह सहित समस्त परिवार व उनके परिजन , समाजसेवी डॉ रजनीकांत पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण लोग मौजूद थे ।
