आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 जनवरी 2022 : नौहट्टा। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को नव निर्वाचित मुखिया का प्रशिक्षण बीपीआरओ के अगुवाई मे आनलाइन दिया गया जिसमे जीपीडीपी, पंद्रहवी, सात निश्चय योजना आदि सभी विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी योजनाओ की राशि किस कार्य के लिए खर्च होगा इसे बिस्तार पूर्वक जानकारी वीसी के माध्यम से हुआ इस मौके पर मुखिया रामप्रवेश पासवान, कौशल्या देवी सलमा खातुन, उमा चंद्रवंशी, नासरीन जहां, सविता देवी अरूण चौबे, भोला चेरो, कनीय अभियंता अनीता कुमारी आदि थे।
