रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सभागार भवन में दूसरे दिन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने शुक्रवार को मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की । बैठक के दौरान बीडीओ ने प्रखंड के बचे शेष पंचायतों के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पेयजल योजना पर विशेष फोकस देते हुए जहां कोई कमी है उसे अविलंब पूरा करें । साथ ही जो पूर्ण हो गया है उसे जेई एवं लेखापाल से एमबी बुक कराना सुनिश्चित करें । मौके पर बीपीआरओ सौरभ कुमार , मुखिया , वार्ड सदस्य , जेई सहित लेखापाल उपस्थित थे ।
