रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन : मुकेश मऊआर को सोन कला केंद्र ने राज्य सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा “उत्कृष्ट किसान सम्मान- 2021” से सम्मानित औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड अंतर्गत महुआर खैरा गांव के किसान श्री मुकेश मऊआर को आज उनके आवास पर जाकर सोन कला केंद्र ने मोमेंटो एवम् अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। डेहरी स्थित सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “सोन कला केंद्र” के संरक्षक मंडल के सदस्य पूर्व विधायक ई सत्य नारायण सिंह एवम् अध्यक्ष दया निधि श्रीवास्तव ने मौआर खैरा गांव में जाकर किसान सम्मान से सम्मानित किसान मुकेश मौअर को अंग वस्त्र एवम् मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुकेश मौआर अच्छी खासी शिपिंग कंपनी की नौकरी छोड़कर आठ साल पहले अपने गांव वापस आकर खेती एवम पशुपालन का काम शुरू किया और आज अपनी मुकाम हासिल कर ली है और अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत साबित हुए हैं। उनके द्वारा पशुपालन एवम् डेयरी से अच्छी खासी कमाई हो रही है। पशुपालन के साथ साथ उन्होंने बतख पालन भी किया है। इसके दोहरे फायदे हैं। एक तो बतख के अंडे से कमाई होती है वही दूसरी ओर बतख उनके डेयरी के गंदगी को खाकर साफ सुथरा रखते हैं। वर्तमान में मुकेश के डेयरी में चार दर्जन से अधिक उन्नत नस्ल की गाएं है जिससे प्रतिदिन लगभग साढ़े पांच सौ लीटर दूध खुले बाजार में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। मुकेश मौआर ने बताया कि वे अपना दूध खुले बाजार में अन्य डेयरी के दूध से कम दाम पर भी बेच कर कमाई कर रहे हैं। इन्हे सरकार ने सम्मानित तो कर दी लेकिन इनके उत्पाद और व्यवसाय को बढ़ावा देने में कोई सहयोग नहीं कर रही है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि जनित व्यवसाय में बगैर सरकारी सहयोग या आर्थिक सहायता के आगे बढ़ पाना काफी मुश्किल होता है। मुकेश मौअर अन्य लोगों के लिए नजीर बने इसके लिए इन्हें सरकारी सहयोग की अवश्यकता है। मौके पर सोन कला केंद्र के पारस प्रसाद, नंद कुमार सिंह, सतेंद्र गुप्ता सहित दर्जन भर ग्रामीण किसान उपस्थित थे।


