आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जनवरी 2022 : सासाराम। जिले में कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को मुआवजा राशि देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी है। डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के तहत सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए अभिलेख भेजने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन अंचलाधिकारियों द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि काफी खोज-बिन करने के बाद भी कुछ मृतक के परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। जिनमें करगहर निवासी अंतू पासवान, शाहमल खैरा कोचस निवासी जीत नारायण राम, करगहर प्रखंड अंतर्गत बभनी गांव निवासी रामावती देवी, सासाराम गोपालगंज निवासी दुलारी कुमारी, दरिगांव निवासी कन्हैया सिंह, शिवसागर निवासी राम नारायण तिवारी एवं डेहरी ऑन सोन निवासी उमाशंकर चौधरी शामिल है। जिला प्रशासन ने वर्णित सभी मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को सूचित किया है कि मुआवजा भुगतान के लिए आगामी 27 जनवरी तक सभी कागजातों के साथ निश्चित रूप से अपने संबंधित अंचलाधिकारी के पास उपस्थिति दर्ज कराएं। ताकि मुआवजा राशि भुगतान किया जा सकें। अन्यथा 27 जनवरी के बाद किसी भी प्रकार के दावा-आपत्ति को अमान्य माना जाएगा।
