रिपोर्ट : रोहतास दर्शन क्राइम डेस्क | मुंबई | Updated: 8 नवंबर 2025 :

 सीमा शुल्क विभाग की बड़ी कार्रवाई

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक बार फिर तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध वस्तुएं जब्त की हैं।यह कार्रवाई तीन अलग-अलग मामलों में की गई, जिनमें ड्रग्स और सोने की तस्करी दोनों शामिल हैं।

कुल 17.939 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) और 225 ग्राम कच्चा सोना जब्त किया गया है।तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट, 1985 और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 पहला मामला : बैंकॉक से आया ‘वीड कूरियर’

पहला मामला बैंकॉक से मुंबई पहुंची फ्लाइट नंबर SL-218 से जुड़ा है। प्रोफाइलिंग के आधार पर एक यात्री को रोककर जांच की गई, जिसके ट्रॉली बैग के डबल बॉटम में 5.922 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड छिपाई गई थी।

💰 कुल कीमत: लगभग ₹5.92 करोड़

📦 छिपाने का तरीका: ट्रॉली बैग के फाल्स बॉटम में एयर-टाइट पैकिंग

🗣️ स्वीकारोक्ति: आरोपी ने कबूल किया कि वह थाईलैंड से वीड लाया था, जहां यह आसानी से उपलब्ध होती है।

 दूसरा मामला : चॉकलेट और चिप्स के अंदर ड्रग्स

दूसरे मामले में बैंकॉक से मुंबई आई फ्लाइट AI-2338 के दो यात्रियों को रोका गया। जांच में उनके चेक-इन बैग्स में चॉकलेट और चिप्स पैकेटों के अंदर 12.017 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मिली।

💰 कीमत: लगभग ₹12.02 करोड़

🎭 तरीका: स्नैक्स पैकेटों को अंदर से खाली कर ड्रग्स भर दी गई थी

⚖️ कानूनी कार्रवाई: दोनों यात्रियों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार —

“तस्कर अब यात्रियों के सामान में मिठाई, स्नैक्स, और गिफ्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि सामान्य स्कैनिंग से बच सकें। लेकिन हमारी टीम ने प्रोफाइलिंग और एक्स-रे स्कैनिंग से इन्हें पकड़ लिया।”

तीसरा मामला : दुबई से सोने की तस्करी

तीसरे मामले में फ्लाइट AI-2202 (दुबई-मुंबई) से आए एक यात्री के खिलाफ कार्रवाई की गई। उसके शरीर पर 24 कैरेट सोने की आठ चूड़ियाँ (कुल 225 ग्राम) बरामद हुईं।

💰 कुल कीमत: ₹25.64 लाख

🪙 छिपाने का तरीका: कमर पट्टी में बांधकर छिपाया गया सोना

👮 कानूनी कार्रवाई: सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तारी

क्या है हाइड्रोपोनिक वीड?

हाइड्रोपोनिक वीड (Hydroponic Marijuana) एक विशेष प्रकार की गांजा प्रजाति है, जो मिट्टी के बजाय पोषक द्रव्यों और नियंत्रित तापमान में उगाई जाती है। यह सामान्य वीड की तुलना में ज्यादा शुद्ध, महंगी और नशे में अत्यधिक प्रभावी होती है। भारत में इसे एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत प्रतिबंधित किया गया है।

कानूनी प्रावधान और सख्ती

सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार, इन मामलों में शामिल आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(c), 20(b), 21, और 23, तथा सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 135 के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, तस्करी के नेटवर्क की अंतरराष्ट्रीय कड़ियों की जांच भी शुरू हो चुकी है।

अधिकारियों का बयान

एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा —“मुंबई एयरपोर्ट पर हमारी निगरानी व्यवस्था अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। तस्करों के तौर-तरीके चाहे कितने भी बदलें, हम उन्हें पकड़ने में सक्षम हैं। यह कार्रवाई तस्करी के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का उदाहरण है।”

Rohtas Darshan का विश्लेषण

यह घटना बताती है कि भारत अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और सोना तस्करी का हॉट रूट बनता जा रहा है। खासकर बैंकॉक और दुबई जैसे रूटों से आने वाली उड़ानों पर नजर रखी जा रही है। सीमा शुल्क विभाग और एनसीबी (Narcotics Control Bureau) का समन्वय भविष्य में इस तरह की तस्करी रोकने में निर्णायक साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network