रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जून 2021 : सासाराम : भारतीय एथलेटिक्स के भीष्म पितामह एवं एथलेटिक्स के बादशाह जीव मिल्खा सिंह के कल रात निधन के पश्चात आज रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में दिनांक 19 जून दिन शनिवार को देश के महान एथलीट स्वर्गीय मिल्खा सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा का आयोजन वर्चुअल रूप से किया गया ।
इस शोक सभा की अध्यक्षता रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की इस वर्चुअल शोक सभा में लगभग 50 से अधिक जिले के एथलेटिक्स एवं अन्य खेलों से जुड़े खेल प्रेमीयो , खिलाड़ीयो एवं अधिकारीयों ने वर्चुअल रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ज्ञातव्य हो कि विश्व रिकॉर्ड बना कर भी रेस ना जीतने वाले मिलखा सिंह जी ने अनेक विश्व स्तर की प्रतियोगिता में अनेक मेडल जीते हैं वह एथलेटिक्स के दुनिया के सिरमौर थे 20 नवंबर 1929 को गोविंदपुरा (अब पाकिस्तान) में जन्मे जीव मिल्खा सिंह भारतीय एथलेटिक्स जगत के सितारा थे उनका जाना एक बड़ी दुख की बात है लोग उन्हें फ्लाइंग सिख के नाम से भी जानते थे इस मशहूर एथलीट का चंडीगढ़ के अस्पताल में कल रात निधन हो गया उनके दिवंगत आत्मा को शांति हेतु रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया इस शोक सभा में संबोधित करते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे लाखों खिलाड़ियों के लिए् प्रेरक एवं महान एथलीट थे खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
इस संबंध में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने सभा का संचालन वर्चुअल रूप से किया और उन्होंने कहा कि यह खबर हम सभी खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों के लिए निश्चित रूप से निराश कर देने वाली खबर है। वह देश के एक महान खिलाड़ी के साथ-साथ देश के सैनिक भी थे उन्होंने अपनी सेवा भारतीय सेना में भी दी थी। इस वर्चुअल शोक सभा में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सतयेंनदर कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार सिंह , संयुक्त सचिव रानु कुमार सिंह,मनोज कुमार, शरद चंद्र संतोष, उमेश श्रीवास्तव,उपेंद्र कुमार , निशांत कुमार ,शशिप्रताप सिंह, श्वेता सिंह ,नेहा नाज, रीमा राज ,अभय कुमार , विकास राय, सुमन,तलत सहित कई खेल प्रेमी , खिलाड़ी एवं पदाधिकारी मौजूद थे इस वर्चुअल शोक सभा में सभी सदस्यों ने उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा उनके जीवनी से जुड़े प्रेरक प्रसंग को रखा।
