नोखा । विश्व मृदा दिवस के अवसर पर नोखा प्रखंड में किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया । इसमें अब तक किसानों को मिट्टी की उर्वरा शक्ति कैसे बरकरार रखें तथा उसमें किस प्रकार के पोषक तत्वों की कमी है इसके बारे में भी बताया गया । नोखा ब्लॉक में क्ले लोम सॉइल है और यहां की मिट्टी बहुत ही फर्टाइल होती है परंतु धीरे धीरे देखने को आ रही है की मृदा में ह्रास हो रहा है इसका मुख्य कारण अंधाधुंध उर्वरक का प्रयोग है ।जिसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण देकर किसानों को मिर्दा के बारे में जागरूक करते हैं एवं मिट्टी के सैंपल लाने के लिए कहा जाता है। यहां विभिन्न परियोजनाओं में कभी-कभी निशुल्क जांच होती है वैसे ₹40 प्रति सैंपल जिसमें हेल्थ कार्ड भी जुड़ा है किसानों से लिया जाता है और इससे किसानों को लगभग प्रतिवर्ष अगर इस ढंग से खाद का प्रयोग करेंगे तो फायदा होगा। यह मृदा हेल्थ कार्ड कृषि पदाधिकारी सतेंद्र नारायण सिह ने बताया कि नोखा प्रखंड के वराव , सोतवा , सहित सभी गांवो में बितरण किया गया । मौके पर अशोक कुमार , किसान सलाहकार महेंद्र प्रसाद , मधु कुमार , अरुण कुमार , अशोक कुमार , संजय कुमार , सहित सभी किसान सलाहकार उपस्थित रहे ।
