आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 जनवरी 2022 : सासाराम। कोविड-19 संक्रमण काल के तीसरी लहर के बीच जिला प्रशासन ने गाइडलाइन अनुपालन को लेकर अब आम लोगों के साथ फिर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शहर के विभिन्न जगहों पर लगातार प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाएं जा रहे है तथा लोगों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में शहर के मुख्य चौक चौराहों तथा सड़कों पर मास्क का प्रयोग नहीं करने, गाइडलाइन एवं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया गया तथा कई लोगों को कड़ी फटकार भी लगाई गई। इस संदर्भ में एसडीएम ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 80 लोगों से चार हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया है।

सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क आदि का प्रयोग करने के लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है। लेकिन बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड, बौलिया मोड़, तकिया गुमटी सहित कई जगहों पर झुग्गी झोपड़ियों में गुजर-बसर कर रहे गरीब असहाय लोगों के बीच भी मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया गया है तथा संबंधित अधिकारियों को पूरे अनुमंडल क्षेत्र में लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया गया है। जांच अभियान के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोजी रानी, अंचलाधिकारी राकेश कुमार सहित नगर के प्रभारी थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार व अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
